कूली के आगे सब फेल! 5वें दिन की कमाई से पूरी दुनिया में जमाई धाक

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपनी दमदार एक्टिंग और अलग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी हालिया रिलीज कूली को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके जरिए उन्होंने बॉक्स ऑफिस को हिलाने का काम किया है। दुनियाभर में उनकी इस मूवी की दीवानगी देखने को मिल रही है। सिनेमा लवर्स फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं, जिसकी बदौलत मूवी टिकट खिड़की पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।
लोकेश कनगराज की निर्देशित फिल्म की कहानी और एक्शन को खूब सराहा जा रहा है। रजनीकांत के फैंस, तो बिना छुट्टी वाले दिन भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं। इसका अंदाजा फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई से लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि पांचवें दिन मूवी की कमाई का पूरी दुनिया में क्या हाल रहा है।
कूली की 5वें दिन की कमाई
रजनीकांत की पॉपुलैरिटी साउथ या बॉलीवुड तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के लोग उनकी फिल्म को पसंद करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनकी फिल्म टॉप मूवीज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। ग्लोबली फिल्म का अच्छा प्रदर्शन करना दिखाता है कि रजनीकांत की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है।
साउथ फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की एक्स पोस्ट के अनुसार, कूली ने रिलीज के पांचवे दिन 450 करोड़ का आंकड़ा (Coolie Worldwide Collection) पार कर लिया है। उनका मानना है कि मूवी जल्द ही 500 करोड़ के क्लब के पास पहुंच सकती है। हालांकि, अभी मेकर्स की ओर से आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है।
रजनीकांत की फिल्म का कोई नहीं मुकाबला
रजनीकांत की कूली की चर्चा ट्रेलर रिलीज के बाद से लोगों के बीच लगातार चल रही है। 14 अगस्त को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और इसे देखने के लिए लोगों ने सिनेमाघरों की ओर जाना शुरू कर दिया। डायरेक्टर लोकेशन ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में बनाई हैं, लेकिन रजनीकांत के साथ उनका यह बड़ा दांव काफी हद तक सफल हो चुका है। बॉक्स ऑफिस पर कूली को टक्कर दे पाना आज के समय में किसी मौजूदा फिल्म के लिए संभव नहीं है।
कूली के बारे में बता दें कि यह फिल्म लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 206 करोड़ के करीब का नेट कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि भारत में इसकी कमाई का आंकड़ा कितने करोड़ तक पहुंच पाता है।