राजस्थानराज्य

पिंडवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7.80 लाख रुपये के अफीम के दूध के साथ एक गिरफ्तार

बरामद अफीम की कीमत करीब 7.80 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने कार जब्त कर उदयपुर जिले के वल्लभनगर निवासी आरोपी पुष्कर पुत्र नारायण डांगी को गिरफ्तार किया है। मामला एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू की गई है।

पिंडवाड़ा पुलिस थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस एवं डीएसटी टीम की संयुक्त कारवाई के दौरान एक अल्टो कार से 520 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया गया है। इसे अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था। इस मामले में अल्टो कार जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए 7.80 लाख रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है।

थानाधिकारी चंपावत के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल शिवरान द्वारा मादक पदार्थों कि तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कारवाई की गई। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया एवं पिंडवाड़ा वृत के वृताधिकारी भवरंलाल चौधरी के सुपरविजन में थानास्तरीय टीम एवं डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त कारवाई कर हर्षिता हाईवे होटल के सामने नाकाबंदी की गई थी।

इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा वहां से गुजर रही एक अल्टो कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें छिपाकर ले जाया जा रहा 520 ग्राम अफीम का दूध पाया गया। इसे अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। पूछताछ के दौरान कोई संतोष्रद जवाब नहीं दे पाने पर बागथल, पुलिस थाना वल्लभनगर, जिला उदयपुर निवासी पुष्कर पुत्र नारायण डांगी को गिरफ्तार कर कार एवं अफीम का दूध जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए 7.80 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी है जांच का विषय
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि यह अफीम का दूध कहां से लाया गया था तथा इसे कहां सप्लाई किया जाना था। कारवाई में डीएसटी टीम के सहायक उपनिरीक्षक शिवपाल सिंह, पिंडवाड़ा पुलिस थाना के उपनिरीक्षक भगवत सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, अभय सिंह, चुन्नीलाल, गजेन्द्र सिंह एवं सवाराम शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button