हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश, दिल्ली में यमुना उफान पर

पिछले कुछ दिनों से मानसून पूरे देश में कहर बरसा रहा है। जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भयंकर तबाही मची, तो मुंबई समेत कई शहरों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यूपी और बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। वहीं, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों पर मानसून मेहरबान है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में तेज बरसात के साथ मेघगर्जन, आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वहीं महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
हिमाचल-उत्तराखंड में मौसम
पहाड़ी राज्यों को अभी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। 20 और 22 अगस्त को हिमाचल के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, मनाली और शिमला में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड में भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में यमुना पूरे उफान पर है। नदी के खतरे के निशना से ऊपर बहने के कारण कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। खासकर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मेघगर्जन के साथ काले बाद छाए रहने के आसार हैं।
यूपी-बिहार में बढ़ेगी उमस
मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी और बिहार के कई हिस्सों में उमस बरकरार रहेगी। हालांकि, कल से दोनों राज्यों में मौसम करवट लेगा और कई स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, आज पश्चिमी यूपी समेत लखनऊ के आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज बारिश की संभावना है।
बिहार में भी मानसून जल्द एक्टिव होने वाला है। आज मौसम विभाग ने दक्षिणी और मध्य बिहार के कुछ जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
एमपी-राजस्थान में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भोपाल और जयपुर समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, दक्षिण भारत की बात करें, तो केरल में मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर हैं। तेज बारिश के कारण कई बांधों का पानी भी खोला जा रहा है, जिससे नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है।