90s की स्टार आयशा जुल्का की हो गई काया पलट

आयशा जुल्का हिंदी सिनेमा की उन दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने 90s के दौर एक से बढ़कर एक फिल्म के जरिए दर्शकों का दिल जीता। अपनी कमाल की एक्टिंग और बेबाक खूबसूरती के दम पर आयशा हर किसी की फेवरेट मानी जाती थीं। लेकिन अब समय के साथ-साथ उनकी काया पूरी तरह से पलट गई है और एक्ट्रेस लुक देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
आइए आयशा जुल्का की कुछ लेटेस्ट तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि अब 90s की ये अप्सरा कैसी दिखती है।
आयशा जुल्का का बदला लुक
एक समय हुआ करता था, जब आयशा जुल्का का नाम हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हुआ करता था। 90s के दौर में वह हिट फिल्मों की गारंटी मानी जाती थीं, यही कारण था जो हर फिल्ममेकर्स के लिए बतौर एक्ट्रेस वह पहली पसंद थीं। लेकिन अब वक्त बदल गया है और साथ ही आयशा का लुक भी पूरी तरह से चेंज हो गया है।
उम्र के पड़ाव में आगे बढ़ने के साथ वह आयशा जुल्का का चार्म थोड़ा सा कम हो गया। लुक में काफी बदलाव आया है, लेकिन उनकी सादगी का अंदाज बिल्कुल पुराने समय की तरह है।
आयशा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें मौजूद हैं, जिनके जरिए उनके दैन एंड नाउ वाले लुक की तुलना आसानी की जा सकती है।
इन फोटोज के जरिए आप अभिनेत्री के बदले हुए लुक का अंदाजा लगा सकते हैं। मालूम हो शानदार एक्टिंग करियर के दौरान आयशा जुल्का ने आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर वाहवाही लूटी। बता दें कि सलमान की फिल्म कुर्बान के जरिए आयशा ने बतौर लीड एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में कदम रखा था।
अब कहां हैं आयशा
दरअसल आयशा जुल्का ने अब एक्टिंग के फील्ड से दूरी बना ली है। उनकी निजी जिंदगी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिलती है, जहां वह अक्सर अपनी लेटेस्ट वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं। आयशा ने समीर वाशी से शादी रचाई। लेकिन शादी के 22 साल बाद भी एक्ट्रेस कभी भी मां नहीं बन सकीं। मौजूदा समय वह अपने पति संग मुंबई में रहती हैं।