मनोरंजन

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी Dua का फेस हुआ रिवील

पिछले कुछ सालों में सेलिब्रिटीज ने अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना शुरू कर दिया है। चाहे वो अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)-विराट कोहली (Virat Kohli) हों या फिर रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)।

पिछले साल माता-पिता बने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी अपनी बेटी दुआ को लाइमलाइट से दूर रखा है और बेटी के जन्म के तुरंत बाद ही पैप्स को जानकारी दे दी थी कि कोई भी उनकी बेटी को कैप्चर नहीं करेगा।

बेटी का चेहरा नहीं रिवील करना चाहते थे दीपिका-रणवीर
करीब एक साल तक दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी दुआ का चेहरा रिवील नहीं किया और आगे भी उनकी कोई प्लानिंग नहीं थी। उन्होंने पैप्स से सभी बेटी को कैप्चर न करने की इच्छा जाहिर की थी। मगर लाख कोशिश के बावजूद कपल की बेटी का चेहरा रिवील हो गया।

वायरल हो गया दुआ का वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा था जिसमें दीपिका पादुकोण बेटी दुआ को अपनी गोद में बिठाए हुए हैं। बेटी को कैप्चर करने पर एक्ट्रेस गुस्सा करती दिख रही हैं। जैसे ही बेबी दुआ का ये वीडियो वायरल हुआ, लोग पैपराजी पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिखाई दिए।

फैंस का फूटा गुस्सा
एक यूजर ने कहा, “मैंने आज दुआ का चेहरा देखा। मुझे उम्मीद है कि पैप्स कभी भी सिड या कियारा की इजाजत के बिना बेबी सिडकी की वीडियो नहीं बनाएंगे, ये वाकई बुरा है। अपनी बेटी की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करना उनका अपना फैसला है, जब तक कि वो इसे हमसे शेयर न करना चाहें। वो किसी भी चीज का सम्मान नहीं कर सकते।”

एक यूजर ने कहा, “अभी-अभी दुआ का चेहरा देखा। मुझे तुम लोगों से सख्त नफरत है। दीपिका ने साफ तौर पर कहा था कि वह अपने बच्चे का चेहरा सार्वजनिक नहीं करना चाहतीं, फिर भी एक सो कॉल्ड फैन को इसका वीडियो बनाने की जरूरत महसूस हुई, जबकि आप क्लिप में दीपिका को खुश नहीं देख सकते, फिर भी आपने इसे शेयर कर दिया।”

Related Articles

Back to top button