केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कल आएंगे जबलपुर

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा सोमवार को दो दिवसीय जबलपुर दौरे पर रहेंगे। नड्डा प्रदेश को चार मेडिकल कॉलेज की सौंगात देंगे। इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को जबलपुर आएंगे। नड्डो के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी हैं। नड्डा दो दिन शहर में रहेंगे। उनकी मौजूदगी में पीपीपी मॉडल पर चार नए मेडिकल कॉलेज के एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। इसमें मेडिकल कॉलेज के साथ ही अस्पताल भी संबद्ध होगा। जेपी नड्डा सोमवार दोपहर 12 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली से जबलपुर आएंगे।
दोपहर 12.45 बजे रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर में चार नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के एमओयू साइन करने के कार्यक्रम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जाएंगे। जबलपुर में नड्डा का ससुराल भी है, वह कुछ देर के लिए सिविल लाइन स्थित आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार नड्डा परिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ही जबलपुर आ रहे हैं। इस दौरान वह मध्य प्रदेश भाजपा और सरकार के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम मोदी का धार दौरा स्थगित
बता दें 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले थे। वह धार जिले के बदनावर क्षेत्र में बनने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करने वाले थे, लेकिन उनका दौरा स्थगित हो गया है। पीएम मित्रा पार्क का निर्माण पूरा होने पर सम्पूर्ण मालवा क्षेत्र के विकास को नए पंख लगेंगे। धार जिले का यह क्षेत्र पीथमपुर की तरह अब दूसरा वृहद औद्योगिक केंद्र (इन्डस्ट्रियल हब) बनने जा रहा है।
इस पार्क की स्थापना से पूरे मालवा क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा और करीब 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से स्थाई रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि धार जिले का बदनावर क्षेत्र इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी एरिया का हिस्सा भी बनेगा। इससे इस क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन एरिया की सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। यहां अपना उद्योग स्थापित करने वाले सभी निवेशकों, उद्योग समूहों और कम्पनियों को फोर लेन रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।