
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत करीब 20 कॉलेजों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले। जिसके बाद पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और कॉलेज परिसरों को खाली कराया गया और जांच शुरू की गई। जांच करने के बाद कुछ नहीं मिला
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को ये धमकी भरे ईमेल 20 कॉलेजों को आए। जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीमें आनन-फानन में बम और डॉग स्क्वायड को लेकर कॉलेजों में पहुंची। जांच में कॉलेजों के अंदर कोई संदिग्ध चीज या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। जांच के बाद इसे फर्जी बताया गया।
बता दें कि पिछले हफ्ते पांच दिनों में चार बार 100 से अधिक स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी भरी ईमेल मिली थी। जिसमें कुछ नही निकला था।