लॉन्च हुआ 150W पावरफुल ऑडियो आउटपुट वाला ये पार्टी स्पीकर

Portronics ने अपना नया वायरलेस पार्टी स्पीकर Nebula X लॉन्च किया है जिसमें 150W का पावरफुल ऑडियो आउटपुट वायरलेस कराओके सपोर्ट और RGB लाइटिंग दी गई है। कंपनी ने इसे खासतौर पर होम पार्टी कैज़ुअल गेदरिंग और ऑन-द-गो एंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया है। ये स्पीकर अभी 9499 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध है।
Portronics Nebula X वायरलेस स्पीकर को लॉन्च किया गया है।
Portronics ने Nebula X पेश किया है, जो एक नया वायरलेस पार्टी स्पीकर है। इसे होम एंटरटेनमेंट को और मजेदार बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 150W का पावरफुल ऑडियो आउटपुट, वायरलेस कराओके सपोर्ट और डायनामिक RGB लाइटिंग दी गई है। इस लॉन्च से कंपनी का ऑडियो पोर्टफोलियो और मजबूत हुआ है। ये फीचर-रिच स्पीकर खासतौर पर हाउस पार्टी, कैज़ुअल गेदरिंग और ऑन-द-गो एंटरटेनमेंट के लिए लाया गया है।
Portronics Nebula X की कीमत
Portronics Nebula X अभी 9,499 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध है। इसमें 12 महीने की वारंटी दी गई है और ये Portronics.com, Amazon India, Flipkart और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।