अपराध

यूपी: गोविंद और किशोर ने पकड़े सुमित के पैर, सनोज ने छूरे से काट दी गर्दन

यूपी के संभल जिले की चंदौसी कोतवाली पुलिस ने छात्र सुमित हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के भाई समेत तीन लोगों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी लड़की का भाई फरार है।

पुलिस अब बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी कर रही है। एएसपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान हत्याकांड का खुलासा किया। एएसपी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथल निवासी सुमित (16) चंदौसी इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था और गांव में अपनी दोनों बहनें नीतू और पूजा के साथ रहता था।

एक बड़ा भाई अमित देहरादून में मजदूरी करता है। पिता नरेश कोरी और मां सावित्री की 15 वर्ष पहले मृत्यु होने से चाचा प्यारेलाल ही देखरेख करते हैं। 25 अगस्त की रात आठ बजे करीब छात्र सुमित खाना खाकर टहलने के लिए घर से निकला था और उसके बाद वह लौटा नहीं।

अगले दिन 26 अगस्त की सुबह छात्र का शव उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर गांव के ही कल्लू के धान के खेत में मिला। धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या की गई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मृतक छात्र के चाचा की ओर से मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस की जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की बात सामने आई।

बाल अपचारी ने किया हत्याकांड का खुलासा

इस मामले में गोविंद (18) निवासी गांव कैथल समेत एक 16 वर्षीय बाल अपचारी को जीरो प्वाइंट पेट्रोल पंप के आगे तिराहे पर सैनिक चौराहे की ओर जाने वाले रास्ते से शुक्रवार की शाम सवा सात बजे करीब गिरफ्तार कर लिया। इसमें पूछताछ के बाद हत्याकांड का खुलासा हो गया। तीन लोगों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था।
इसमें मुख्य हत्यारोपी सनोज निवासी गांव कैथल वारदात के बाद से ही फरार चल रहा है। गिरफ्तार गोविंद को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल के पास से ही चरी के खेत से हत्या में प्रयुक्त छुरा बरामद कर लिया है।

Related Articles

Back to top button