राजनीति

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पवन खेड़ा पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने वोटर लिस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि खेड़ा के पास दो सक्रिय वोटर कार्ड हैं और उन्होंने चुनाव आयोग से जांच की मांग की है।

दूसरी तरफ, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि खेड़ा ने पुराना वोटर कार्ड सरेंडर करने की अर्ज़ी पहले ही दी थी और जल्द ही इस पर जवाब देंगे।

अमित मालवीय ने किया पलटवार

BJP के IT सेल के हेड अमित मालवीय ने नई दिल्ली और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्रों के वोटर लिस्ट की तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया कि पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय EPIC नंबर हैं।

Related Articles

Back to top button