खेल
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची इंश्योरेंस कंपनी

एक बीमा कंपनी ने एस श्रीसंत से जुड़े दावे को लेकर राजस्थान रॉयल्स को सुप्रीम कोर्ट में घसीटा। आखिर में अदालत ने मामले को स्थगित कर दिया और बीमा कंपनी को स्पष्टता के लिए अतिरिक्त दस्तावेज देने का निर्देश दिया। जिसमें बीमा प्राप्त करने के लिए प्रस्तुत आवेदन श्रीसंत का फिटनेस प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बीमा कंपनी
श्रीसंत के बीमा दावा से जुड़ा है मामला
कोर्ट ने बीमा कंपनी से मांगे और सबूत
रॉयल्स का दावा है कि घुटने की चोट के कारण श्रीसंत का 2012 सीजन में खेलना प्रभावित हुआ था। जबकि इंश्योरेंस कंपनी का मानना है कि खिलाड़ी पहले से ही पैर के अंगूठे में चोट से जूझ रहा था, जिसके कारण वह उस सीजन में लीग में भाग नहीं ले पाता।