अन्तर्राष्ट्रीय

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा देंगे इस्तीफा

जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) में फूट से बचने के लिए अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के अनुसार यह फैसला जुलाई में हुए चुनावों में एलडीपी-नीत गठबंधन द्वारा ऊपरी सदन में बहुमत खोने के बाद लिया गया। इशिबा का यह कदम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने बड़ा फैसला लिया। उन्होंने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में फूट से बचने के लिए इस्तीफा देने का फैसला किया है।

सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि जुलाई में हुए चुनाव में इशिबा के एलडीपी-नेतृत्व वाले गठबंधन ने ऊपरी सदन में अपना बहुमत खो दिया था। (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

Related Articles

Back to top button