विशाखापट्टनम की कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान छूने लगीं और हर तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिला।
यह घटना रविवार दोपहर की है, जब ईस्ट इंडिया पेट्रोलियम कैमिकल (EIPL) में भीषण आग लग गई। भारतीय नौसेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
नौसेना के हेलीकॉप्टर ने की मदद
सोमवार की सुबह भी नौसेना का विमान फैक्ट्री पर मंडराता दिखाई दिया। हेलीकॉप्टर INS डेगा से पानी लेकर फैक्ट्री पर गिरा रहा था। साथ ही आसमान से झाग भी गिराया जा रहा था, जिससे आग को लपटों को कम किया जा सके।
कैमिकल फैक्ट्री में आग कैसे लगी?
जानकारी के अनुसार, विशाखापट्टनम में मिथेनॉल स्टोरेज पर बिजली गिर गई थी। इस स्टोरेज में 7,500 किलो मिथेनॉल मौजूद थी, जिसके कारण ईस्ट इंडिया पेट्रोलियम कैमिकल्स में आग लग गई।
यह आग लगातार फैलती चली गई और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि इस हादसे में किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई।