झारखंडराज्य

झारखण्ड: बांधडीह रेलवे साइडिंग में अंधाधुंध फायरिंग

बोकारो जिला के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह स्थित रेलवे साइडिंग सोमवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने आस्था कंस्ट्रक्शन कंपनी के चालक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले में चालक को करीब चार गोलियां लगीं। घायल अवस्था में उसे तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूचना पाकर बोकारो एसपी हरविंदर सिंह, चास मुफस्सिल, चीरा चास और पिंडराजोरा थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। घटनास्थल से पुलिस ने पांच खोखे और एक पर्चा बरामद किया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रेलवे साइडिंग पर पिछले कुछ महीनों से निर्माण और ठेका कार्य को लेकर आपसी वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। पुलिस इस पहलू को भी जांच में शामिल कर रही है। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि घटना रंगदारी, ठेका विवाद या प्रतिस्पर्धा से जुड़ी हो सकती है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले से बाहर भी दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button