दिल्लीराज्य

आतिशी ने की मांग, बाढ़ पीड़ितों के हर परिवार को 18 हजार का मुआवजा

दिल्ली में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को अब भी राहत का इंतजार है। इसी मुद्दे पर नेता विपक्ष आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांग की कि हर प्रभावित परिवार के सभी बड़े सदस्यों को 18,000 रुपये और किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। साथ ही बच्चों को नई किताबें, परिवारों को नए दस्तावेज और जरूरी सामान तुरंत उपलब्ध कराया जाए।

आतिशी ने कहा कि बाढ़ के दौरान सरकार बयानबाजी करती रही, जबकि लोग मुश्किलों से जूझते रहे। उन्होंने आप सरकार के दौर को याद दिलाते हुए कहा कि तब हर आपदा में तुरंत राहत पैकेज मिलता था, लेकिन आज की सरकार जनता को बेसहारा छोड़ चुकी है।

Related Articles

Back to top button