झारखंडराज्य

हजारीबाग में बैंक सीएसपी संचालिका से 2.52 लाख की लूट

हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 33, रेलवे स्टेशन रोड स्थित डामोडीह शिव मंदिर के पास मंगलवार को दिनदहाड़े बड़ी वारदात हुई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र में ग्राहक बनकर पहुंचे दो हथियारबंद लुटेरों ने संचालिका से दो लाख बावन हजार रुपये नगद, चार एटीएम कार्ड और आवश्यक दस्तावेज लूट लिए और फरार हो गए।

संचालिका ने बताया कि रोज की तरह वे केंद्र खोलकर बैठी थीं। इसी दौरान दो युवक पैसे निकालने के बहाने अंदर आए। थोड़ी ही देर में दोनों ने रिवॉल्वर तान दी और उनके पास रखा बैग छीनकर बाहर निकल गए। बैग में नकदी के साथ एटीएम कार्ड और कागजात मौजूद थे। अचानक हुई इस वारदात से संचालिका घबरा गईं और शोर मचाया। शोर सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए।

घटना की जानकारी मिलते ही कटकमदाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

दिनदहाड़े हुई इस लूट से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग बैंकिंग कार्यों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button