भारत की 10 महिला सैन्य अधिकारी मुंबई से कल होंगी रवाना

अपनी तरह के पहले मिशन के तहत भारत की तीनों सेनाओं की 10 महिला अधिकारियों का एक दल बृहस्पतिवार को गेटवे ऑफ इंडिया से भारतीय सेना के नौकायन पोत (आईएएसवी) त्रिवेणी पर सवार होकर विश्व भ्रमण पर निकलेगा। सेना की पांच, वायु सेना की चार और नौसेना की एक अधिकारी के इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अनुजा वरुडकर करेंगी। यह भारतीय सशस्त्र बल का संयुक्त रूप से अपनी तरह का पहला जलयात्रा अभियान है। अधिकारी 26,000 समुद्री मील से ज्यादा की यात्रा करेंगी, भूमध्य रेखा को दो बार पार करेंगी और केप लीउविन, केप हॉर्न और केप ऑफ गुड होप का चक्कर लगाएंगी। यही नहीं प्रमुख महासागरों सहित कुछ सबसे खतरनाक जलक्षेत्रों को कवर करेंगी। यह अभियान नौ महीनों में पूरा होने की संभावना है, जिसके दौरान टीम चार विदेशी बंदरगाहों का दौरा करेगी और मई 2026 में मुंबई पहुंचेगी।
नौसेना के आवासीय इलाके से राइफल-कारतूस लेकर फरार
दक्षिणी मुंबई में नौसेना के इलाके में नेवी की वर्दी पहनकर घुसा शख्स राइफल और कारतूस लेकर फरार हो गया। भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना बीते छह सितंबर की रात को हुई। उस दौरान आवासीय इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक जूनियर नाविक से संदिग्ध उसकी इंसास राइफल (आईएनएसएएस राइफल) व गोला-बारूद लेकर गायब हो गया।