दिल्लीराज्य

खत्म हुआ दिल्लीवालों का इंतज़ार, कश्मीर से दिल्ली के लिए शुरु हुई सीधी ट्रेन

कश्‍मीर घाटी और देश की राजधानी दिल्‍ली के बीच अब सीधी रेल सेवा शुरू हो गई है। यह कोई यात्री ट्रेन नहीं, बल्कि एक पार्सल ट्रेन है जो ताजे सेब लेकर दिल्ली पहुंचेगी। यह सेवा उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ना है।

कश्मीर से दिल्ली तक का सीधा सफर

अभी तक कश्मीर घाटी में सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें केवल माता वैष्णो देवी कटरा तक ही चलती हैं, लेकिन लोगों की लंबे समय से मांग थी कि सीधी रेल सेवा दिल्ली तक शुरू हो। इसी मांग को पूरा करते हुए रेल मंत्रालय ने कश्मीर घाटी के बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक एक नियमित पार्सल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

यह पहली बार है जब कश्मीर से दिल्ली के लिए कोई सीधी और नियमित पार्सल ट्रेन चलाई जा रही है। इससे न केवल दिल्लीवासियों को सीधे कश्मीर के ताजे सेब मिल सकेंगे, बल्कि घाटी के सेब बागवानों को भी सीधा फायदा होगा, क्योंकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के बड़े बाजारों तक पहुंच पाएगी।

रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद ट्वीट कर इस पहल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कश्मीर के बागानों से ताजे सेब लेकर पहली पार्सल ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। जम्मू-श्रीनगर रेल लाइन के शुरू होने के बाद यह रेलवे का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

नियमित शेड्यूल पर चलेगी ट्रेन

रेल मंत्रालय के मुताबिक यह ट्रेन 13 सितंबर से नियमित रूप से आदर्श नगर स्टेशन तक चलेगी। इस सेवा के शुरू होने से कश्मीर की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल पाएगा।

रूट की खासियत

इस रेल रूट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें विश्व का सबसे ऊंचा आर्च वाला चिनाब ब्रिज और केबल वाला अंजी ब्रिज पड़ते हैं। साथ ही इस रूट पर कई लंबी-लंबी सुरंगें (टनल) भी हैं, जो सफर को रोमांचक बनाती हैं। ये इंजीनियरिंग के बेजोड़ नमूने हैं और भारत की तकनीकी प्रगति का प्रतीक हैं।

Related Articles

Back to top button