
हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। ऑटो की एक कार से टक्कर हो गई जिसमें 12 छात्राएं घायल हुई हैं नारनौल के नेशनल हाइवे नंबर 11 पर भांखरी के पास ऑटो व क्रेटा गाड़ी में टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 छात्राएं घायल हो गईं। इनमें चार छात्राओं को ज्यादा चोट लगी है। घटना वीरवार सुबह की है, जब स्कूल में आने के लिए डोहर खुर्द व डोहर कलां की छात्राएं ऑटो से आ रही थीं। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। वहीं, कार चालक हादसे के बाद मौके पर ही गाड़ी को छोड़कर भाग गया।
जानकारी के मुताबिक गांव डोहर कलां और डोहर खुर्द की छात्राओं के लिए किराये पर ऑटो लगाया गया है ताकि छात्राओं को स्कूल आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। वीरवार को भी सभी छात्राएं सुबह घर से ऑटो में बैठकर गोद गांव की कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जा रही थीं। इस दौरान ऑटो भांखरी गांव के पास पहुंचा तो सर्विस रोड पर गलत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद ऑटो में सवार छात्राओं की चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते नागरिक अस्पताल में डीएसपी भारत भूषण पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
ये हुए घायल
डोहर कलां की 15 वर्षीय अलका और 16 वर्षीय मोनिका के पांव में चोट लगी है, जिसकी वजह से प्लास्टर लगाया गया है। 16 वर्षीय ममता के दाहिने हाथ में फ्रेक्चर होने से प्लास्टर लगाना है। प्रीति के सिर, 15 वर्षीय नीतू के कमर, दीपिका के हाथ, नेहा के कमर, खुशी की गर्दन में चोट लगी है। इसके अलावा हिना, गायत्री और एकता को भी हल्की चोटें आई हैं।
छात्राओं के लिए परिजनों ने लगाया था ऑटो
डोहर खुर्द और डोहर कलां से गोद गांव का स्कूल करीब सात किलोमीटर दूर पड़ता है। इसके लिए छात्राओं को परेशानी न हो इसके लिए परिजनों ने ऑटो किराये पर लगाया था। यह ऑटो चालक सुबह व शाम को छात्राओं को स्कूल से घर लेकर जाता था। वीरवार को भी सुबह सभी छात्राओं को लेकर ऑटो चालक गोद जा रहा था। लेकिन स्कूल पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया
अस्पताल में मौजूद छात्राओं ने कहा कि गाड़ी चालक गलत दिशा में तेज गति से आया और ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह घायल हो गईं। सभी बच्चे खतरे से बाहर है, जिन बच्चों को चोट लगी है, उनका उपचार चल रहा है। इनमें तीन बच्चों को थोड़ी ज्यादा चोट लगी। -डॉ. सरजीत, मेडिकल ऑफिसर नागरिक अस्पताल।
सूचना मिली थी कि भांखरी गांव के नजदीक छात्राओं से भरे ऑटो को एक कार चालक ने टक्कर मार दी है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहीं, गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया। जल्द ही गाड़ी चालक को पकड़ लिया जाएगा। -भारत भूषण, डीएसपी नारनौल।