
राजस्थान में मानसून अब कमजोर पड़ चुका है। आने वाले 5 दिन राजस्थान में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है। 17 सितंबर से राजस्थान में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है लेकिन इस बार पूरे प्रदेश में नहीं बल्कि प्रदेश के कुछ ही इलाकों में बारिश होगी हालांकि ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे।
प्रदेश में 9 सितंबर को बाड़मेर और आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज बारिश हुई थी। इसके बाद तीन दिन से राजस्थान में अब कहीं भी बारिश नहीं हुई है, ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ है।
मौसम विभाग का कहना है कि 17 सितंबर से एक बार फिर मानसून एक्टिव होगा, जिससे प्रदेश के उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अतिरिक्त पश्चिमी राजस्थान में भी मानसून का प्रभाव देखने को मिलेगा। यहां भी सामान्य बारिश हो सकती है। वहीं अब मौसम साफ रहने के बीच जहां तापमान में तो बढ़ोतरी हो ही रही है लेकिन भरपूर बारिश की वजह से अभी से ही रात के समय लोगों को ठंडक का एहसास होना शुरू हो चुका है।
हालांकि मौसम एक्सपर्ट्स का इस मामले में कहना है कि इस समय मानसून एक्टिव होने के चलते सुबह और रात के समय हल्की ठंडक रहती है लेकिन यदि लगातार मौसम साफ रहेगा तो एक बार फिर सुबह और रात के समय तापमान में बढ़ोतरी होगी।
राजस्थान के प्रमुख शहरों में तापमान की बात करें तो अजमेर में 31.5, जयपुर में 33.6, सीकर में 31.5, कोटा में 33, उदयपुर में 31.3, जोधपुर में 32.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। इस महीने अधिकतम तापमान 30 से 38 डिग्री के बीच रहने वाला है।