मनोरंजन

इन 2 मजबूत कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस से कटा पत्ता

बिग बॉस सीजन 19 में 2 हफ्ते भले ही घरवालों ने सलमान खान के विवादित शो में खूब मजे किए हों, लेकिन अब इस घर से एक कंटेस्टेंट का जाना तय है। बीते हफ्ते घर में 19 मिनट का टाइमिंग टास्क खेला गया था।

इस टास्क में अभिषेक बजाज की गलती के कारण आवेज दरबार और नगमा मिराजकर जहां डिसक्वालीफाई होकर सीधा-सीधा नॉमिनेशन में आ गए, तो वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस नटालिया अपने समय से सबसे पीछे चलने की वजह से इस हफ्ते नॉमिनेशन में आ गईं। मृदुल-आवेज, नगमा और नटालिया में किन 2 कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट्स मिले और तीन हफ्तों के बाद किसकी जर्नी एंड हो जाएगी, नीचे डिटेल्स में पढ़ें:

चारों में खत्म होगा इस कंटेस्टेंट का बिग बॉस 19 का सफर

इस हफ्ते कौन से 2 कंटेस्टेंट बाहर जाएंगे, इससे पहले हम आपको ये बता दें कि ये चारों ही सदस्य फिलहाल 2 हफ्तों से गेम में कुछ करते हुए नजर नहीं आ रहे थे। हालांकि, आवेज दरबार और मृदुल का बसीर अली और शहबाज बदेशा से लड़ाई के बाद गेम थोड़ा अप हुआ है, लेकिन नगमा और नटालिया अभी भी खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं।

फिल्मी बीत की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वोटिंग ट्रेंड के अनुसार जिन दो कंटेस्टेंट का इस हफ्ते सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से पत्ता साफ हो सकता है, वह नगमा मिराजकर और नटालिया हैं। नटालिया को जहां शो से एविक्ट करने के लिए 62.8% लोगों ने वोट दिया है, तो वहीं नगमा के खिलाफ सोशल मीडिया पर 24.6% परसेंट लोगों ने वोट दिया है। मृदुल इस हफ्ते बिल्कुल सुरक्षित हैं।

फराह खान इस वीकेंड का वार लगाएंगी क्लास

मृदुल की नटालिया के साथ बिग बॉस में लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही बिग बॉस 19 में खत्म हो जाएगी, तो वहीं पॉपुलर होकर भी नगमा का जर्नी पर ग्रहण लग जाएगा। इस हफ्ते के वीकेंड के वार की बात करें, सलमान खान ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण इस शनिवार को शो होस्ट नहीं कर पाएंगे।

उनकी जगह फराह खान इस हफ्ते कंटेस्टेंट की क्लास लगाती हुई दिखाई देंगी। नए प्रोमो के अनुसार, फराह खान जिसे घर में सबसे ज्यादा खरी खोटी सुनाती दिख रही हैं वह बसीर अली और नेहल हैं, जिन्होंने अमाल मलिक पर बैड टच का इल्जाम लगाया है।

Related Articles

Back to top button