टेक्नोलॉजी

10 हजार से कम में खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट साउंडबार

भारत में अब फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गई है। यानी अब घर पर पार्टी दीवाली से लेकर न्यू-ईयर तक जारी रहेगी। अगर इस सीजन एक नया साउंडबार घर के लिए खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम यहां आपको 10,000 रुपये से कम में आने वाले कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें आपको शानदार ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलेगा। आइए देखते हैं लिस्ट।

इसे अमेजन से अभी ग्राहक 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये एक 5.1 चैनल वाला स्पीकर सेट है। इसमें एक वायर्ड सबवूफर के अलावा दो रियर स्पीकर्स मिलेंगे। ये 500W ऑडियो आउटपुट ग्राहकों को ऑफर करेगा। इसमें Dolby Audio का सपोर्ट भी है। यहां Music, Movie और News जैसे EQ मोड्स भी हैं। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ के अलावा AUX, USB, optical या HDMI (eARC) सपोर्ट दिया गया है।

फिलहाल अमेजन से इस साउंडबार को ग्राहक 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ये एक 300W ऑडियो आउटपुट वाला साउंडबार है। जहां आपको वायरलेस सबवूफर मिलेगा। ये 2.1 चैनल वाला स्पीकर सेट है। इसमें DTS Virtual:X सपोर्ट भी है। इसमें ऑप्टिकल और USB जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलेंगे।

Honeywell के इस साउंडबार को ग्राहक Amazon से अभी 9,699 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, Croma पर ये अभी 8,799 रुपये में लिस्टेड है। आप दूसरे ऑफर्स और बेनिफिट्स के साथ प्लेटफॉर्म तय कर सकते हैं। ये भी एक 2.1 चैनल वाला साउंडबार है। इसमें 240W का ऑडियो आउटपुट ग्राहकों को मिलेगा। इसमें 57mm के 4 ड्राइवर्स हैं। हालांकि, सबवूफर वायर्ड है। खास बात ये है कि इसमें एबिएंट लाइट भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए BT v5.3, AUX, USB, ऑप्टिकल इनपुट और HDMI/ARC का सपोर्ट है।

इस साउंडबार को ग्राहक फ्लिपकार्ट से अभी 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये भी 2.1 चैनल वाला स्पीकर सेट है, जिसमें वायर्ड सबवूफर का सपोर्ट है। ग्राहकों को यहां 110W ऑडियो आउटपुट मिलेगा। इसमें Dolby digital सपोर्ट भी है। यहां साथ में HDMI केबल भी मिलेगा।

इस साउंडबार को ग्राहक अभी अमेजन से 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं। ये 2.1 चैनल वाला स्पीकर सेट है। इसमें 240W का ऑडियो आउटपुट मिलेगा। अच्छी बात ये है कि यहां वायरलेस सबवूफर दिया गया है। इसमें Dolby & DTS 3D Virtual का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4, Aux, HDMI, Optical और USB सपोर्ट है।

Related Articles

Back to top button