
राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ पर गहरी चिंता व्यक्त की और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाई जाए। उन्होंने लिखा कि इन सभी प्रभावित इलाकों के लिए राहत पैकेज जारी किया जाए और लोगों के पुनर्वास के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज पंजाब दाैरे पर हैं। वे प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। राहुल गांधी अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से अजनाला, रमदास के गांव में जाकर लोगों से मिले। राहुल गांधी रमदास स्थित गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा जी साहिब में भी नतमस्तक हुए।
इसके बाद वह गुरदासपुर जाएंगे और वहां के हालातों का जायजा लेंगे। साथ ही किसानों से भी मुलाकात करेंगे।
राहुल गांधी हवाई सर्वे के बजाय सीधे गांव-गांव जाकर लोगों से रुबरु होंगे। दौरे के दौरान वे डेरा बाबा नानक के गुरचक्क और दीनानगर क्षेत्र के मकौड़ा पत्तन में बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।
पंजाब विधानसभा में विपक्ष दल के नेता तथा कादियां से विधायक प्रताप सिंह बाजवा और गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि राहुल गांधी ने प्रभावित लोगों की समस्याओं को अपनी आंखों से देखने और उनकी पीड़ा को प्रत्यक्ष सुनने का निर्णय लिया है।
बिट्टू ने कसा तंज, बोले, बाढ़ के समय मना रहे थे छुट्टियां
राहुल गांधी के पंजाब दौरे पर लुधियाना के पूर्व सांसद और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने तंज कसा है। बिट्टू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राहुल गांधी पंजाब आ रहे हैं। जब उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव हो रहे थे, तब वह छुट्टियों का आनंद लेने में व्यस्त थे। जब पंजाब डूब रहा था और लोग रो रहे थे तो वह मलेशिया में ऐश कर रहे थे। यह दौरे लोगों का दर्द मिटाने के लिए नहीं, सियासी स्टेज पर ड्रामेबाजी करने के लिए लग रहे हैं।