मध्य प्रदेश: कूनो नेशनल पार्क में ज्वाला के शावक की मौत, तेंदुए से संघर्ष की आशंका

श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता शावक की मौत हो गई है। मादा चीता ज्वाला की 20 महीने की शावक मृत पाई गई। चीता प्रोजेक्ट के फील्ड डायरेक्टर ने शुरुआती जांच में मौत का कारण तेंदुए के साथ संघर्ष बताया है, हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। यह शावक 21 फरवरी को अपनी मां ज्वाला और तीन अन्य भाई-बहनों के साथ जंगल में छोड़ी गई थी। कुछ हफ्ते पहले यह अपनी मां से अलग हो गई थी और हाल ही में उसने अपने भाई-बहनों का साथ भी छोड़ दिया था। अधिकारियों का मानना है कि स्वतंत्र जीवन जीते हुए यह शावक शिकार या क्षेत्र को लेकर तेंदुए से भिड़ गई होगी।
मादा चीता ‘नभा’ की शिकार के दौरान मौत हो गई थी
इससे पहले भी नामीबिया से लाई गई मादा चीता ‘नभा’ की शिकार के दौरान मौत हो गई थी। अब कूनो नेशनल पार्क में कुल 25 चीते बचे हैं, जिनमें 9 वयस्क (6 मादा और 3 नर) और 16 भारतीय मूल के शावक शामिल हैं। पार्क प्रबंधन के अनुसार बाकी सभी चीते पूरी तरह स्वस्थ हैं और प्राकृतिक माहौल में अच्छे से रह रहे हैं। लगातार उनकी निगरानी भी की जा रही है।