राजस्थानराज्य

राजस्थान: अगले दो दिन इन जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट

यूं तो प्रदेश में मानसून लगभग समाप्ति की ओर है लेकिन प्रदेश में कुछ जगहों पर मानसून अब भी एक्टिव है। इसी के चलते प्रदेश के कई जिलों में आज और कल बारिश होने की संभावना है। 20 सितंबर से प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम ड्राई रहने के साथ ही साफ होगा।

मौसम विभाग ने आज बारां, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 19 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सलूंबर में बारिश का यलो अलर्ट है। यहां बादल छाए रहने के साथ सामान्य दर्जे की बारिश हो सकती है।

इसके अतिरिक्त प्रदेश की राजधानी जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर जैसे बड़े शहरों में आज और कल ज्यादातर समय धूप निकली रहेगी। हालांकि यहां बादलों की आवाजाही रह सकती है। मौसम एक्सपर्ट्स का मानना है कि दो से तीन दिन के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के कई हिस्सों से मानसून की विदाई होने वाली है।

बता दें कि प्रदेश में भी जैसलमेर, जोधपुर, नागौर के अलावा राजधानी जयपुर के नजदीकी जिले सीकर और आसपास के इलाकों से मानसून की विदाई हो चुकी है। अब जल्द ही तीन से चार दिन में मानसून पूरे प्रदेश से ही विदाई ले लेगा।

अमूमन 17 और 18 सितंबर के आसपास ही प्रदेश से मानसून की विदाई होती है लेकिन इस बार 3 दिन पहले 14 सितंबर से ही मानसून लौटने लगा है। औसत बारिश का रिकॉर्ड भी इस साल टूटा है। यहां करीब 432 मिलीमीटर होती है लेकिन इस बार प्रदेश में करीब 750 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

वहीं इन दिनों मौसम में हुए बदलाव से दोपहर के समय तो धूप रहती है लेकिन रात के समय अब ठंडक का एहसास होने लगा है। हल्की गुलाबी सर्दी का असर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में देखा जा सकता है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 18 से 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 से 38 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button