
राजस्थान में पंचायतों और निकायों के चुनाव अब पूर्व IAS राजेश्वर सिंह करवाएंगे। राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी IAS डॉ. राजेश्वर सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग का नया आयुक्त नियुक्त किया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को नियुक्ति आदेश जारी किए। इससे पहले मधुकर गुप्ता का कार्यकाल मंगलवार को ही समाप्त हो गया। डॉ. राजेश्वर सिंह की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश में निकाय और पंचायतीराज चुनावों की तैयारियां तेज हो रही हैं। अब शहरी निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव संपन्न कराने की बड़ी ज़िम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर होगी।
प्रशासनिक अनुभव: पंचायतीराज से लेकर राजस्व बोर्ड तक
डॉ. राजेश्वर सिंह 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं और जुलाई 2024 में राजस्व मंडल अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए। उनका जन्म 12 जुलाई 1964 को वाराणसी में हुआ। इतिहास में एमए करने के बाद वे प्रशासनिक सेवा में आए।
वे जयपुर में कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, और जेडीए सचिव जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। साथ ही पंचायतीराज और ग्रामीण विकास विभाग में ACS के रूप में लंबा कार्यकाल बिताया है। इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में वे महानिदेशक भी रह चुके हैं, जिससे उन्हें पंचायतीराज संस्थाओं की गहराई से समझ है।
चुनावों की तैयारियां होंगी प्राथमिकता
पूर्व निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने हाईकोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव जल्द करवाने की वकालत की थी, जिसके बाद मतदाता सूची अपडेट की प्रक्रिया शुरू हुई थी। अब चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाना राजेश्वर सिंह की प्राथमिकता होगी।
सचिन पायलट के साथ भी काम कर चुके
राजेश्वर सिंह ने पूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अधीन ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग में ACS के तौर पर काम किया था (दिसंबर 2019 – अगस्त 2020)। इसके बाद वे जनजातीय क्षेत्र विकास विभाग और फिर रोडवेज चेयरमैन के पद पर भी रहे।