कारोबार

50 और 100 रुपये वाले इन सरकारी बैंक के शेयरों ने कराई मोटी कमाई

फीसदी बढ़कर 855.95 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, 100 रुपये से कम वाले सरकारी स्टॉक्स भी जबर तेजी देखने को मिली।

Bank of Maharashtra, Central Bank of India, UCO Bank, Punjab & Sind Bank, Indian Overseas Bank के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। इनके शेयर 100 रुपये से कम में है। निवेशकों ने आज इनके शेयरों में निवेश करके मोटी कमाई की।

सितंबर में Nifty PSU Bank का रहा है शानदार प्रदर्शन
सुबह 10:55 बजे; निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.4 फीसदी ऊपर था, जबकि निफ्टी 50 में 0.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। पीएसयू बैंक इंडेक्स ने इंट्रा-डे हाई 7,260.70 को छुआ और 17 जुलाई 2025 को छुए गए अपने 52-सप्ताह के हाई 7,304.80 के करीब कारोबार कर रहा था। सितंबर महीने में अब तक निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि निफ्टी 50 में 3.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

100 रुपये से कम वाले सरकारी बैंकों के शेयरों में तूफानी तेजी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बात करें तो इस खबर को लिखते समय इसके शेयर 4.07% की तेजी के साथ 57.30 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 2.27 फीसदी चढ़कर 37.78 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

बात करें अगर यूको बैंक की तो इसके शेयर अभी 2.04% चढ़कर 30.48 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 1.38% चढ़कर 30.22 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 0.85% चढ़कर 40.45 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button