आगरा: दिसंबर से आरबीएस स्टेशन तक दौड़ेगी मेट्रो

मन:कामेश्वर मंदिर व एसएन मेडिकल कॉलेज के बीच सुरंग की खुदाई के लिए रेलवे की एनओसी मिलने में देरी हुई। इससे मेट्रो का कार्य तीन महीने पिछड़ गया। अब दिसंबर से आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो चल पाएगी। यात्रियों को तीन महीने और सड़क पर जाम झेलना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि मेट्रो के पहले काॅरिडोर के दूसरे चरण में मन:कामेश्वर से आरबीएस तक मेट्रो सितंबर से चलाने की योजना थी। इसमें मन:कामेश्वर से एसएन मेडिकल कॉलेज स्टेशन के बीच रेलवे लाइन गुजरी है।
इसके लिए रेलवे से एनओसी मांगी थी, जिसमें दो से तीन महीने का समय अतिरिक्त लग गया। इससे इन दो स्टेशनों के बीच सुरंग और स्टेशन बनने का कार्य अधूरा है। तीन भूमिगत स्टेशन आगरा कॉलेज, राजामंडी और आरबीएस स्टेशन में सिविल कार्य चल रहा है।
पटरी बिछाने का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है। यह दो महीने में पूरा हो जाएगा और दिसंबर में मेट्रो का ट्रायल कर यात्रियों के लिए सेवा शुरू कर दी जाएगी। दूसरे कॉरिडोर की बात करें तो सुल्तानगंज पुलिया से आगे पिलर बनाने का कार्य शुरू है।
यहां से मेट्रो ट्रैक हाईवे को पार करते हुए लंगड़े की चौकी सर्विस रोड से गुजरेगी। इसके लिए बैरिकेडिंग भी कर दी गई है। जनवरी 2027 में मेट्रो के दोनों कॉरिडोर तैयार हो जाएंगे।