कारोबार

राधाकिशन दमानी की कंपनी डीमार्ट पर बुलिश ब्रोकरेज

रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट (डीमार्ट) के शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने डीमार्ट के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। यूबीएस ने कंपनी के मजबूत फंटामेंटल और बेहतर माहौल का हवाला देते हुए शेयरों पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज की इस रिपोर्ट के बाद डीमार्ट के शेयर तेजी के साथ खुले और 4764 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

डीमार्ट के शेयर 18 सितंबर को 4768 रुपये के स्तर पर खुले और 4818 रुपये का हाई लगा दिया। कंपनी के शेयरों का पिछला क्लोजिंग प्राइस 4717 रुपये था।

Dmart के शेयरों पर क्या है टारगेट प्राइस
यूबीएस ग्लोबल रिसर्च ने डीमार्ट के शेयरों पर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 5,600 रुपये कर दिया है। इससे पहले यह 5,050 रुपये था। ऐसे में मौजूदा स्तरों से कंपनी के स्टॉक्स में 18% की तेजी देखने को मिल सकती है।

यूबीएस ग्लोबल रिसर्च ने डीमार्ट के शेयरों के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी को लेकर कंपनी के मज़बूत डेवलपमेंट सिनेरियो के चलते की है। जुलाई के आखिरी दिनों से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस दौरान शेयर 4000 से 4763 रुपये तक पहुंच गए हैं। इसके बावजूद यूबीएस को शेयरों के वैल्युएशन सही लगते हैं और रिस्क-रिवॉर्ड भी बेहतर लग रहा है।

‘बुल केस’ में और बढ़ सकता है भाव
खास बात है कि ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने कहा है कि बुल केस में डीमार्ट के शेयरों में और भी बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है और शेयरों का प्राइस 6,600 रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं, मंदी की स्थिति में भाव 4400 रुपये प्रति शेयर हो सकता है।

Related Articles

Back to top button