
लीज खत्म होने के बाद वीरवार को चंडीगढ़ खेल विभाग ने चंडीगढ़ लॉन टेनिस स्टेडियम (सीएलटीए) को अपने कब्जे में ले लिया। अब खेल विभाग इसे खुद चलाएगा और यहां कोच और अन्य स्टाफ भर्ती करेगा।
यहां पर अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। वे अपने समय पर आकर ट्रेनिंग कर सकते हैं। इससे पहले वीरवार सुबह सात बजे स्टेडियम को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू हो गई थी। इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था। स्टेडियम में खिलाड़ियों का होस्टल भी खाली कराया गया।