मनोरंजन

माधुरी और उर्मिला पर भारी पड़ीं 70 साल की रेखा

हिंदी सिनेमा की उम्दा अदाकारा रेखा भले ही अब बड़े पर्दे पर कम दिखती हैं, लेकिन जब भी किसी इवेंट या फिर पार्टी में शामिल होती हैं, अपनी प्रेजेंस और फैशन से महफिल में चार-चांद लगा देती हैं। हाल ही में, एक बार फिर रेखा ने अपने चार्म से पार्टी की रौनक बढ़ा दी है।

दरअसल, रेखा हाल ही में अभिनेत्री शबाना आजमी के जन्मदिन पार्टी में शामिल हुईं। 18 सितंबर को शबाना 75 साल की हो गईं। इस खास मौके पर उनके लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे।

शबाना की पार्टी में लगे चार-चांद

शबाना की बर्थडे पार्टी में रेखा के अलावा फराह खान, विद्या बालन , माधुरी दीक्षित और उर्मिला मातोंडकर जैसे सितारों ने शिरकत की। इस पार्टी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे अभिनेता संजय कपूर ने शेयर किया है।

रेखा ने डांस से लूट ली महफिल

क्लिप में रेखा, उर्मिला, माधुरी, विद्या और शबाना आजमी डांस करती हुई नजर आ रही हैं। पहले रेखा माधुरी, उर्मिला और विद्या के साथ ‘कैसी है पहेली’ गाने पर झूमती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके बाद वह शबाना को बुलाती हैं और फिर पांचों हसीनाएं अपने डांस मूव्स से महफिल में चार-चांद लगा देती हैं। उनका ये वीडियो सोशलम मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

स्टाइलिश लुक में छाईं हसीनाएं

बात करें लुक की तो 70 साल की रेखा ने अपने शानदार आउटफिट और फैशन से यंग हीरोइनों को भी पछाड़ दिया है। उन्होंने ब्लैक और व्हाइट आउटफिट पहना था, जिसे ब्लैक-व्हाइट टोपी और काले चश्मे से स्टाइल किया था। वह इसमें काफी स्टनिंग लग रही थीं। वहीं, माधुरी रेड आउटफिट में कहर ढहा रही थीं, जबकि उर्मिला को-ऑर्ड सेट में अपनी खूबसूरती बिखेरी। विद्या ग्रे आउटफिट में कमाल की लग रही थीं और शबाना ने भी ब्लैक-रेड ड्रेस में जलवा दिखाया।

Related Articles

Back to top button