सुपर माइक और टॉक बैक फीचर के साथ लॉन्च हुआ Nothing Ear 3

Nothing Ear 3 को गुरुवार को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया। इसमें चार्जिंग केस में एक सुपर माइक दिया गया है, जो 95dB तक नॉइज काटकर क्लियर कॉलिंग देता है और टॉक बटन से इसे इंस्टेंट एक्टिवेट किया जा सकता है। यूजर्स केस से सीधे वॉयस नोट्स रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो Essential Space में ऑटोमैटिक ट्रांसक्राइब हो जाएंगे, लेकिन ये केवल कम्पैटिबल Nothing OS फोन पर ही काम करेगा। TWS ईयरफोन में 45dB रियल-टाइम एडाप्टिव ANC का सपोर्ट है और कंपनी का दावा है कि ये केस सहित 38 घंटे तक का टोटल प्लेबैक टाइम देंगे।
Nothing Ear 3 की कीमत और उपलब्धता
Nothing Ear 3 की कीमत GBP 179 (करीब 21,500 रुपये) रखी गई है। जबकि, चुनिंदा यूरोपियन मार्केट में इसका दाम EUR 179 (करीब 18,700 रुपये) है। अमेरिका में ये TWS ईयरफोन $179 (करीब 15,800 रुपये) में उपलब्ध हैं। ये ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आते हैं।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Nothing Ear 3 के ग्लोबल प्री-ऑर्डर 18 सितंबर से Nothing वेबसाइट और चुनिंदा पार्टनर स्टोर पर ओपन होंगे, जबकि ओपन सेल कुछ रीजन में 25 सितंबर से शुरू होगी। ये TWS हेडसेट इंडिया में भी जल्द लॉन्च होगा, लेकिन डेट कंपनी ने अभी अनाउंस नहीं की है।
Nothing Ear 3 के स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Ear 3 के चार्जिंग केस में नया सुपर माइक फीचर दिया गया है, जो 95dB तक नॉइज कैंसल करने का दावा करता है और टॉक बटन से एक्टिवेट होता है। यूजर्स वॉयस नोट्स रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो Essential Space में सिंक होंगे और Nothing OS सपोर्टेड फोन पर ऑटोमैटिक ट्रांसक्रिप्शन मिलेगा। हर ईयरबड में तीन डायरेक्शनल माइक्रोफोन और एक बोन-कंडक्शन वॉयस पिकअप यूनिट दिया गया है ताकि वॉयस कैप्चर प्रीसाइज हो। वहीं AI नॉइज कैंसलेशन से 25dB तक विंड नॉइज कम हो जाती है।
Ear 3 ईयरफोन में रियल-टाइम एडाप्टिव ANC है, जो 45dB तक नॉइज ब्लॉक करने का दावा करता है। ये हर 600 मिलीसेकंड में एनवायरनमेंट के हिसाब से एडजस्ट होता है और हर 1,875 मिलीसेकंड में फिट-लीकेज को ट्रैक करता है। इसमें अपग्रेडेड 12mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिनका पैटर्न्ड डायफ्राम 20 प्रतिशत तक रेडिएटिंग एरिया बढ़ाता है। इससे बेस 4–6dB और ट्रेबल 4dB तक बूस्ट होता है, जिससे साउंडस्टेज ज्यादा वाइड, मिड्स रिच और हाईज क्लियर हो जाते हैं।
Nothing Ear 3 की कनेक्टिविटी में Bluetooth 5.4 दिया गया है, जो हाई-रेज ऑडियो के लिए LDAC सपोर्ट करता है और गेमिंग और वीडियो के लिए 120ms से कम लो लेटेंसी ऑफर करता है। ये Android पर Fast Pair, Windows पर Swift Pair और iOS डिवाइस पर स्मूदली कनेक्ट होता है। यूजर्स Nothing X ऐप के जरिए कंट्रोल्स कस्टमाइज कर सकते हैं, जिसमें Essential Space और ChatGPT फंक्शन्स भी शामिल हैं।
हर Nothing Ear 3 ईयरबड में 55mAh की बैटरी है, जो 10 घंटे तक का लिसनिंग टाइम देने का दावा करती है। चार्जिंग केस के साथ इनका टोटल प्लेबैक टाइम 38 घंटे तक बढ़ जाता है। सिर्फ 10 मिनट के USB Type-C क्विक चार्ज से 10 घंटे तक का यूज मिल सकता है और केस में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।
Nothing Ear 3 का केस ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मेटल एक्सेंट लिए हुए है और इसमें 0.35mm MIM एंटेना दिया गया है, जो पावर को 15 प्रतिशत और सिग्नल सेंसिटिविटी को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का दावा करता है। चार्जिंग केस 100 प्रतिशत रीसाइकल्ड एल्युमिनियम से बना है, जिसे नैनो इंजेक्शन मोल्डिंग से कॉम्पैक्ट यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है। ईयरबड्स और केस दोनों IP54 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट हैं।