कारोबार

अगले हफ्ते गर्म रहेगा आईपीओ मार्केट, खुलेंगे 28 नए इश्यू

अगले हफ्ते 28 आईपीओ (Upcoming IPO) खुलने जा रहे हैं। इनमें 17 एसएमई कैटेगरी के आईपीओ होंगे, जबकि बाकी 11 मेनबोर्ड के आईपीओ होंगे। ये आईपीओ सोमवार से खुलना शुरू होंगे। 22 सितंबर सोमवार को 4 पब्लिक इश्यू खुलेंगे। आगे जानिए इन सभी आईपीओ की डिटेल।

ये हैं अगले हफ्ते खुलने वाले आईपीओ
IPO का नाम कब खुलेगा (सितंबर) कब होगा बंद (सितंबर) प्राइस बैंड (रुपये में) कैटेगरी
प्राइम केबल 22 24 78-83 SME
सॉल्वेक्स एडिबल्स 22 24 72 SME
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 22 24 306-322 मेनबोर्ड
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स 22 24 718-754 मेनबोर्ड
भारत रोहन एयरबोर्न 23 25 80-85 SME
एप्टस फार्मा 23 25 65-70 SME
ट्रू कलर्स 23 25 181-191 SME
मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस 23 25 98-104 SME
एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशंस 23 25 140-147 SME
सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस 23 25 333-351 मेनबोर्ड
इकोलाइन एक्जिम 23 25 134-141 SME
जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 23 25 846-890 मेनबोर्ड
शेषासाई टेक्नोलॉजीज 23 25 402-423 मेनबोर्ड
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स 23 25 393-414 मेनबोर्ड
सिस्टेमैटिक इंडस्ट्रीज 24 26 185-190 SME
जस्टो रियलफिनटेक 24 26 120-127 SME
जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग 24 26 220-232 मेनबोर्ड
रिद्धि डिस्प्ले इक्विपमेंट्स 24 26 95-100 SME
गुरुनानक एग्रीकल्चर इंडिया 24 26 75 SME
प्ररुह टेक्नोलॉजीज 24 26 60-63 SME
बीएमडब्ल्यू वेंचर्स 24 26 अभी घोषित नहीं मेनबोर्ड
ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज 24 26 194-204 मेनबोर्ड
टेल्गे प्रोजेक्ट्स 25 29 95-105 SME
जिनकुशल इंडस्ट्रीज 25 29 115-121 मेनबोर्ड
ट्रुअल्ट बायोएनर्जी 25 29 अभी घोषित नहीं मेनबोर्ड
चैटरबॉक्स टेक्नोलॉजीज 25 29 110-115 SME
भाविक एंटरप्राइजेज 25 30 140 SME
डीएसएम फ्रेश फूड्स 26 30 96-101 SME

क्या होता है IPO
आईपीओ वह प्रोसेस है जिसमें कोई प्राइवेट कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को बेचती है और इस तरह वह एक पब्लिक्ली कारोबार करने वाली कंपनी बन जाती है। इससे कंपनी को विस्तार, ग्रोथ या लोन चुकाने के लिए पूंजी जुटाने का मौका मिलता है, साथ ही आम निवेशकों को नई कंपनी में निवेश करने का मौका मिलता है और कंपनी के भविष्य की सफलता से संभावित रूप से लाभ उठाने का अवसर मिलता है।

Related Articles

Back to top button