मध्यप्रदेशराज्य

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश का अनुमान

मध्य प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर चल रहा है। सोमवार को भी प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। लेकिन 25-26 सितंबर से प्रदेश में तेज बारिश का एक दौर और आएगा। इसके बाद मानसून की वापसी होने लगेगी।

कई जिलों में हुई बारिश

रविवार को भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम, उज्जैन, मंडला, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। भोपाल के कोलार डैम, कलियासोत और भदभदा डैम के गेट खुले रहे। वहीं, 15 से अधिक जिलों में हल्की बारिश हुई। उज्जैन में दिनभर उमस और धूप के कारण तेज गर्मी से परेशान लोगों को शाम को तेज बारिश से राहत मिली।

हल्की बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि सोमवार-मंगलवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। 25 सितंबर से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव होने से तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा। रविवार को प्रदेश में बारिश का कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं रहा। हालांकि, कई बार लोकल सिस्टम की वजह से बारिश होने लगती है।

एमपी में अब तक औसत 43.8 इंच बारिश दर्ज

प्रदेश में अब तक औसत 43.8 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 36.3 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.5 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। अब तक 118 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।इस सीजन में शुरुआत से ही इंदौर और उज्जैन संभाग की स्थिति ठीक नहीं रही।

Related Articles

Back to top button