
राजस्थान में त्योहारी सीजन शुरू होते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। पहले ही दिन जयपुर में करीब एक हजार से ज्यादा चौपहरिया वाहनों की बुकिंग देखने को मिली है। वहीं दुपहिया वाहनों में यह लगभग 7 हजार रही है। जीएसटी 2 में इलेक्ट्रिक तथा पेट्रोल डीजल वाहनों पर 10 प्रतिशत टैक्स कम हुआ है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब 5 प्रतिशत तथा पेट्रोल डीजल वाहनों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू है।
बुकिंग ज्यादा स्टॉक
कारोबारियों का कहना है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्री बुकिंग्स बहुत ज्यादा है। इसे पूरा करने के लिए शोरूम में स्टॉक नहीं है। राजस्थान ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट साइ गिरधर का कहना है कि पिछले साल के फेस्टिव सीजन के मुकाबले इस बार और बेहतर शुरूआत हुई है। दुपहिया 10 प्रतिशत, छोटी चौपहिया 11 प्रतिशत, बड़ी गाड़ियां 5 से 10 प्रतिशत और ट्रक पर भी 10 प्रतिशत दाम कम हो रहे हैं।
बुकिंग्स इतनी है कि शो रूम में जो वाहन खड़े हैं वह तो अगले 4 से 5 दिन में ही ऑउट स्टॉक हो जाएंगे। मार्केट साइज की बात करें तो सामान्य दिनों में राजस्थान में 17 से 18 हजार चौपहिया और लगभग सवा लाख दुपहिया एक महीने की सेल है। त्योहारी सीजन में यह बढ़ जाती है। लेकिन जीएसटी के असर से इस बार यह सेल दोगुनी हो सकती है।
कंज्यूमर गुड्स में अभी ग्रोथ का इंतजार
कंज्यूमर गुड्स में अभी ग्रोथ का इंतजार है। राजस्थान व्यापार मंडल के अध्यक्ष और इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता का कहना है कि अभी मंथ एंड चल रहा है। ऐसे में अगले सप्ताह बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की डिमांड में जबरदस्त तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि अब जीएसटी को लेकर भी कारोबारियों में स्थिति साफ हो चुकी है। पहले हमें प्रोफिट पर 28 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता था जो अब हमें 18 प्रतिशत ही देना होगा।