कारोबार

दिवाली से पहले 41 हजार कर्मचारियों को ₹819 करोड़ का बोनस बांटेगी ये कंपनी

22 सितंबर से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गयी है और करीब 1 महीने बाद दिवाली मनाई जाएगी। इस पूरे त्योहारी सीजन में कंपनियां अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए बोनस देती हैं। इसी कड़ी में तेलंगाना सरकार ने सरकारी कोयला खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड या एससीसीएल के कर्मचारियों को तगड़ा बोनस देने का ऐलान किया है।

819 करोड़ रुपये का बोनस दिया जाएगा

एससीसीएल ने बीते वित्त वर्ष 2024-25 में जितना प्रॉफिट कमाया, उसमें से बोनस के रूप में 819 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने कहा कि एससीसीएल ने पिछले वित्त वर्ष में 6,394 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया। इसमें से नई परियोजनाओं के लिए 4,034 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

41000 कर्मचारियों को 1.95 लाख रुपये का बोनस

बोनस देने के मामले में कंपनी ने एक बयान जारी किया है, जिसके मुताबिक बोनस के रूप में 41,000 कर्मचारियों में से हर एक को औसतन 1,95,610 रुपये मिलेंगे। कंपनी की तरफ से पिछले साल दिए गए बोनस के मुकाबले ये राशि 8,289 रुपये या 4.4 प्रतिशत अधिक है।

कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की भी मौज

एससीसीएल ने 30,000 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को भी बोनस देने का ऐलान किया है, जिनमें से हर एक को इस साल 5,500 रुपये का बोनस मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में मौजूद सभी कोयला क्षेत्रों का नियंत्रण सिंगरेनी को देने के लिए खास प्रयास किए जाएंगे। इसमें सतुपल्ली और कोयागुडेम खदान ब्लॉक भी शामिल होंगे, जिन्हें पहले नीलामी के जरिए प्राइवेट इंटिटीज को दे दिया गया।

किसकी कितनी हिस्सेदारी

बता दें कि एससीसीएल एक सरकारी कोयला खनन कंपनी है, जिसकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी तेलंगाना सरकार के पास है। वहीं बाकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार की है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि राज्य सरकार कंपनी के कर्मचारियों के कल्याण और भविष्य में एससीसीएल को एक लाभ कमाने वाली कंपनी के रूप में बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button