दिल्लीराज्य

दिल्ली: पीएम मोदी कल करेंगे वर्ल्ड फूड इंडिया का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को वर्ल्ड फूड इंडिया के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य घरेलू खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अधिक निवेश आकर्षित करना और भारत को खाद्य क्षेत्र में नवोन्मेष के वैश्विक केंद्र के तौर पर स्थापित करना है।

भारत मंडपम में होने वाले इस आयोजन में रूस के उप-प्रधानमंत्री दिमित्री पत्रिशेव भी शामिल होंगे। संवाददाताओं से बातचीत में इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ल्ड फूड इंडिया केवल एक व्यापार प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि भारत को खाद्य नवोन्मेष, निवेश और पर्यावरण अनुकूल उपायों के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने का एक परिवर्तनकारी मंच है।

उन्होंने कहा कि पिछले संस्करणों की सफलता को देखते हुए सरकार को इस वर्ष निवेश प्रतिबद्धताओं में और अधिक वृद्धि की उम्मीद है। गौरतलब है कि 2023 में इस कार्यक्रम के दौरान, 33,000 करोड़ के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

Related Articles

Back to top button