राजस्थानराज्य

जयपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, किया ASI बनेसिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर ने बुधवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कानोता थाना, पुलिस आयुक्तालय जयपुर (पूर्व) में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) बनेसिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि आरोपी एएसआई बनेसिंह परिवादी से रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत में कहा गया कि बनेसिंह ने परिवादी को धमकाते हुए कहा कि यदि वह रिश्वत नहीं देगा तो विपक्षी पार्टी को पुलिस थाने में पाबंद कराया जाएगा। इसके अलावा, आरोपी ने संकेत दिया कि विपक्षी पार्टी द्वारा परिवादी के खिलाफ दर्ज मामलों को फाइल से हटाकर कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी टीम ने योजना बनाते हुए ट्रैप की कार्रवाई की। यह पूरी कार्यवाही एसीबी जयपुर नगर प्रथम की इकाई द्वारा की गई, जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र ने किया और सुपरविजन उप महानिरीक्षक पुलिस-द्वितीय आनंद शर्मा ने किया। ट्रैप टीम ने आरोपी बनेसिंह को परिवादी से 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए मौके पर ही दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। एसीबी यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या आरोपी इस प्रकार के अन्य प्रकरणों में भी संलिप्त रहा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी पुलिसकर्मी या सरकारी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से भी अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार की शिकायत निःसंकोच एसीबी से साझा करें, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button