नाबालिग प्रेमिका का कत्ल… फिर युवक ने खुद को भी मारी गोली

मुजफ्फरनगर से लापता किशोरी को पकड़ने पहुंची मुजफ्फरनगर पुलिस की दबिश के दौरान गुरुवार तड़के डिबाई में दिल को दहला देने वाली वारदात हुई। हाईवे स्थित मोहल्ला सराय किशन चंद में पुलिस से घिर जाने पर प्रेमी और प्रेमिका ने छतों के रास्ते भागने की कोशिश की। लेकिन, तीन घरों की छत के बाद रास्ता न दिखने पर प्रेमी ने तमंचे से पहले प्रेमिका को सिर में गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली।
काफी देर तक को आवाज ना आने पर पुलिस ने छानबीन की तो दोनों के शव पड़ोसी की छत पर मिले। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।
मुजफ्फरनगर के थाना छपार इलाके के एक गांव निवासी शख्स की 15 वर्षीय पुत्री 20 सितंबर को घर से लापता हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। जांच में सामने आया कि किशोरी को युवक प्रिंस (25) निवासी गांव फकरेड़ा, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार अपने साथ ले गया है।
प्रिंस खेती का काम करता था। प्रिंस की किशोरी के गांव में ननिहाल है। पुलिस ने जब इनकी तलाश शुरू की तो सामने आया कि प्रिंस किशोरी को भगाकर डिबाई ले आया है। यहां उसके फूफा प्रमोद ने अपने परिचित से संपर्क कर मोहल्ला सराय किशन चंद स्थित हाईवे किनारे के एक मकान की ऊपरी मंजिल पर कमरा दिला दिया। गत 22 सितंबर को दो हजार रुपये एडवांस देकर प्रेमी युगल कमरे में रहने लगे।
दोनों खुद खाना बनाते थे। बुधवार देर रात करीब तीन बजे मुजफ्फरनगर पुलिस, किशोरी की तलाश में युवक के फूफा और ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के साथ डिबाई पहुंची। पुलिस ने किराए के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
इसी दौरान प्रेमी-प्रेमिका पुलिस को देख कर छतों के रास्ते भागने की कोशिश करने लगे। जब वह तीन घर दूर छत से पड़ोसी लायक सिंह (पूर्व एडीओ ब्लॉक) के मकान की छत पर पहुंचे, जो करीब तीस मीटर दूर है, तो उससे आगे जाने का रास्ता नहीं दिखा।
भागने का कोई रास्ता न मिलने और पुलिस से घिर जाने पर प्रिंस ने तमंचे से पहले नाबालिग प्रेमिका के सिर में गोली मारी और फिर खुद के सिर में भी गोली दाग ली। पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वे हथियार न चलाएं, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।
फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों के शव छत पर खून से लथपथ पड़े थे। डिबाई पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
प्रिंस इसी साल लूट के मामले में गया था जेल, जमानत पर था बाहर
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक प्रिंस आपराधिक प्रवृत्ति का था। इसी वर्ष मुजफ्फरनगर क्षेत्र में हुई एक लूट की वारदात में पुलिस ने उसे जेल भेजा था। उस दौरान भी उससे तमंचा बरामद हुआ था। वहीं, अब भी मृतक के पास से तमंचा बरामद हुआ है। मृतक के परिजनों का भी कहना है कि वह कुछ समय से गलत संगत में पड़ गया था।
स्थानीय लोगों ने 112 पर दी चोरों के आने और फायरिंग की सूचना
गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि क्षेत्र में चोर आ गए हैं जो कि फायरिंग कर रहे हैं। जिसके बाद डिबाई की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची तो वहां पहले से ही मुजफ्फरनगर पुलिस टीम मौजूद मिली।