
झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने एक गिरोह के छह सदस्यों को अमेरिकी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी व्यापारी वर्ग से रंगदारी वसूलने और धमकाने जैसे अपराधों में शामिल थे।
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने कहा कि शुक्रवार रात मनातू रेलवे स्टेशन के पास जंगल क्षेत्र में छापेमारी के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये लोग फिरौती कॉल, रंगदारी और ठेकेदारों व व्यापारियों को धमकाने की घटनाओं में शामिल थे। गौरव ने बताया कि इन आरोपियों ने 2 अगस्त को बड़ियातू थाना क्षेत्र के भठचत्रा गांव में ट्रांसमिशन लाइन कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट की थी और उन पर फायरिंग की थी।
उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार इनकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। शुक्रवार को सूचना मिली कि सात अपराधी मनातू रेलवे स्टेशन के पास जंगल में किसी वारदात की योजना बनाने जुटे हैं। इस आधार पर टीम ने वहां छापा मारा और छह को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से ‘मेड इन यूएसए’ लिखा हुआ एक लोडेड पिस्टल, एक देसी कट्टा और 28,500 रुपये नकद बरामद हुए हैं।