
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना लॉन्च होने के बाद साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। कई जगह फर्जी मोबाइल लिंक और फर्जी फाॅर्म बेचे जाने की भी सूचनाएं सामने आई हैं। यह शिकायतें सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग के पास भी आई हैं। इससे सेवा विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर अलर्ट भेजा है।
सेवा विभाग की ओर से बताया गया है कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना से संबंधित कई फर्जी लिंक/फॉर्म प्रसारित किए जा रहे हैं। यह सभी लिंक व फाॅर्म धोखाधड़ी के लिए भेजे जा रहे हैं। कृपया इन पर विश्वास न करें और न ही इनका उपयोग करें। इस योजना के आवेदन केवल आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। जैसे ही एप्लीकेशन लाइव होगी, उसका सही डाउनलोड लिंक सेवा विभाग, हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने 25 सितंबर को लाडो लक्ष्मी योजना का एप लॉन्च किया था। योजना के लिए पात्र महिलाओं व युवतियों को इसी एप के माध्यम से आवेदन करना है। अब तक एप को एक लाख से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं, करीब दो लाख से ज्यादा आवेदन अब तक आ चुके हैं। इन महिलाओं को एक नवंबर से 2100 देने का प्रस्ताव किया गया है।