खेल

गौतम गंभीर का टेबल पीटना और पाकिस्तान की हार

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से ‘योद्धा’ बनकर उतरे थे तिलक वर्मा , जिन्होंने अपनी यादगार पारी से भारत को ये खिताबी जीत दिलाई।

तिलक ने 53 गेंद पर नाबाद 69 रन की मैच विनिंग पारी खेली और भारत की 5 विकेट से जीत में अहम योगदान दिया। इस मैच के आखिरी ओवर में जब टीम को 10 रन की दरकार थी, उस वक्त कोच गौतम गंभीर ने तिलक वर्मा के सिक्स पर जो रिएक्शन दिया, वो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, एशिया कप 2025 के फाइनल (Asia Cuमें भारत को आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी। इस दौरान क्रीज पर तिलक वर्मा थे, जिन्होंने हारिस रऊफ की दूसरी गेंद पर जोरदार छक्का जड़कर मैच को भारत की झोली में डाल दिया। इसके बाद भारत को 4 गेंदों में 2 रन चाहिए थे। इसी छक्के के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर अपने जोशीले अंदाज में जश्न मनाते दिखे और डगआउट में टेबल पीटते हुए खुशी जताते दिखे।

उनका ये रिएक्शन तेजी से कैमरे में कैद हुआ और खिलाड़ियों ने भी उन्होंने अपने इस जोशीले अंदाज से मोटिवेट किया और रिंकू सिंह ने विनिंग चौका लगाकर भारत को ये खिताब जिताने में मदद की।

इससे पहले भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 4 ओवर में ही 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे मुश्किल हालात में तिलक ने पहले संजू सैमसन (24 रन) के साथ 57 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। इसके बाद उन्होंने शिवम दुबे (33 रन) के साथ तेज तर्रार 60 रन की साझेदारी कर भारत को जीत की राह पर ला खड़ा किया।

Related Articles

Back to top button