राजस्थानराज्य

राजस्थान: सरिस्का टाइगर रिजर्व में बढ़ा बाघों का कुनबा, शावकों के साथ दिखी बाघिन

अलवर स्थित सरिस्का टाइगर रिज़र्व में बाघों की संख्या अब 50 तक पहुंच गई है। बाघिन ST-2302, जो पहले एक शावक के साथ दिखी थी, अब अपने दोनों शावकों के साथ कैमरा ट्रैप में कैद हुई है। 16 सितंबर को यह बाघिन एक शावक के साथ कैमरा ट्रैप में दिखाई दी थी। उस समय अनुमान लगाया जा रहा था कि इसके और भी शावक हो सकते हैं। 19 सितंबर को बाला किला मार्ग पर काम कर रहे मजदूरों ने भी बाघिन को दो शावकों के साथ देखने का दावा किया था, लेकिन प्रमाण नहीं मिल पाए थे। अंततः रविवार को कैमरा ट्रैप में बाघिन अपने दोनों शावकों के साथ दिखी, जिससे इसकी पुष्टि हो गई।

सरिस्का की ऐतिहासिक सफलता
वर्ष 2004 में सरिस्का से बाघ पूरी तरह समाप्त हो गए थे। शिकारियों की वजह से यहां बाघों का नामोनिशान मिट गया था। इसके बाद 2008 में यहां तीन बाघ-बाघिनों को लाकर पुनर्वास की शुरुआत की गई। 17 वर्षों की इस यात्रा में सरिस्का में अब बाघों की संख्या 50 हो गई है। इनमें 11 बाघ, 18 बाघिनें और 21 शावक शामिल हैं।

नवरात्र मेला और सुरक्षा अपील
बाघिन ST-2302 कैमरा ट्रैप में करणी माता मंदिर, बाला किला के पास अपने दोनों शावकों के साथ दिखी। यह इलाका बफर ज़ोन में आता है। इस समय बाला किला में नवरात्र मेला चल रहा है, जहां रोज़ हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
वन मंत्री संजय शर्मा और वन विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अनावश्यक आवाजाही, शोर-शराबा और भीड़भाड़ से बचें, ताकि बाघिन और उसके शावकों को कोई परेशानी न हो। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि लोग कच्चे रास्तों पर न जाएं, क्योंकि इससे उनका सामना बाघिन से हो सकता है।

Related Articles

Back to top button