अपराध

 सीने में गोली दागने के बाद थाने पहुंचा शख्स

बिहार के गयाजी में प्रोपर्टी विवाद को लेकर हत्या का मामला सामने आया है। विजयदशमी के दिन अपने चचेरे भाई को शराब पार्टी में बुलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। अपने चचेरे भाई को चार गोली मारकर हत्या करने के बाद आरोपी पहुंचा थाने और कहा हमने अपने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाईयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के कारण चचेरे भाई ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपी जब थाने में बताने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को बरामद किया। घटनास्थल पर छानबीन के क्रम में पुलिस को मौके से 4 खोखा और एक कट्टा भी बरामद किया है। शेरघाटी थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है। वहीं आरोपी का नाम राजेश कुमार है। घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले की है।

बताया जा रहा है कि आरोपी राजेश के चाचा द्वारिका प्रसाद के दो बेटी हैं। बचपन में दीपक को गोद लिया गया था। दोनों बेटी की शादी हो चुकी है। द्वारिका प्रसाद और उनकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है। जिसमें संपत्ति का मालिक दीपक कुमार को बना दिया गया था। जिसकी वजह से आरोपी राजेश को गुस्से में था। आरोपी ने चचेरे भाई की हत्या की साजिश रची। उसके बाद विजयादशमी के दिन शराब पार्टी का आयोजन किया।

पार्टी में दीपक कुमार को भी बुलाया गया था। दोनों ने साथ में पहले शराब पार्टी की, इसके बाद नशे में होने के कारण आरोपी राजेश ने दीपक के सीने में 4 गोली दाग दी। मौके पर ही दीपक की मौत हो गई। इस संबंध में शेरघाटी एएसपी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना गुरुवार की देर शाम की है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button