खाना -खजाना

अभी से प्लान करें दीपावली का पांच दिवसीय मेन्यू, हर दिन बनाए खास व्यंजन

दीपावली केवल एक दिन का त्योहार नहीं है, बल्कि ये पूरे पांच दिनों तक चलने वाला उत्सव है। इन पांच दिनों में हर दिन का एक विशेष महत्व होता है। हर दिन पूजा-पाठ, सफाई, सजावट के साथ-साथ खास पकवानों की भी परंपरा होती है। ऐसे में अगर आप अभी से प्लानिंग कर लें कि किस दिन क्या बनाना है।

ऐसा करके आप पांच दिन के इस त्योहार का मजा दोगुना कर सकते हैं। यहां हम आपको पांचों दिन के हिसाब से सुबह के ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक के लिए मेन्यू के विकल्प देने जा रहे हैं। तो इसे अभी से सेव करके रख लें।

पहला दिन: धनतेरस
पहले दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन सुबह के नाश्ते की शुरुआत एक अच्छी अदरक वाली चाय और इंदौरी पौहे के साथ करें। आज त्योहार का पहला दिन है, इसलिए पहले दिन के लंच की शुरुआत दाल की कचौड़ी और आलू की मसालेदार सब्जी के साथ करें। इस दिन डिनर में आप वेज पुलाव को रायते के साथ तैयार कर सकते हैं। इसके साथ हरी चटनी परोसकर लोगों को खुश करें।

दूसरा दिन: नरक चतुर्दशी / छोटी दिवाली
दूसरे दिन नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है, जिसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है। इस दिन सुबह के नाश्ते की शुरुआत चना चाट और दही जलेबी के साथ करें। ये दोनों चीजें खाने में स्वादिष्ट लगती हैं। इस दिन के लंच में कुछ हल्का खाएं, ताकि दिवाली पर आपको दिक्कत न हो। इसके लिए इडली और सांभर तैयार कर सकती हैं। इसके साथ नारियल की चटनी भी बनाएं। इस दिन डिनर में मटर पनीर की सब्जी के साथ रीजा राइस और नान तैयार करें। इससे आपका मन और पेट दोनों खुश होंगे।

तीसरा दिन: दीपावली
तीसरा दिन सबसे खास होता है, क्योंकि इस दिन दिवाली मनाई जाती है। इस दिन सुबह के नाश्ते की शुरुआत आलू के पराठे के साथ करें। अदरक वाली चाय के साथ आलू या पनीर के पराठे काफी स्वादिष्ट लगते हैं। नाश्ता काफी हैवी हो गया है, इसलिए लंच में वेज बिरयानी और रायता तैयार करें। बात करें डिनर की तो ज्यादा पकवानों की जरूरत नहीं है। डिनर में आप दाल मखनी के साथ मिस्सी रोटी को अचार के साथ परोस सकती हैं।

चौथा दिन: गोवर्धन पूजा / अन्नकूट
इस दिन हर घर में गोवर्धन पूरा होती है, इसलिए इस दिन की शुरुआत सूजी के उपमे के साथ करें। ये नाश्ता काफी हल्का है। इसके बाद लंच में अन्नकूट की सब्जी के साथ, कढ़ी पकौड़ा, चावल, पालक की सब्जी और रोटी जैसे पकवानों के साथ वेज थाली तैयार करें। इस दिन डिनर में आप गोभी के पराठे को खीर के साथ परोस सकते हैं। खीर दिन के समय ही बनाकर रख लें।

पांचवां दिन: भाईदूज
इस पांच दिन के उत्सव का आखिरी दिन भाईदूज का होता है, जिसमें सुबह के नाश्ते में आप उत्तपम या डोसा तैयार कर सकते हैं। इसे ज्यादा हैवी न करते हुए सिर्फ चटनी के साथ परोसें। इस दिन के लंच में तवा पुलाव, पनीर मखनी, नान और सलाद के साथ तैयार करें। इस दिन के डिनर में भी कुछ खास बनाएं। इसके लिए चाइनीज पकवान बेस्ट रहेंगे। नूडल्स से लेकर फ्राइड राइस और चिली पनीर बनाक घरवालों का दिल जीतें।

Related Articles

Back to top button