अपराध

श्मशान घाट में चिता सजाने वाले युवक को दी दर्दनाक मौत

आगरा ताजगंज शमशान घाट में चिता लगाने का कार्य करने वाला शमसुद्दीन रविवार को घायल मिला था, उसकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई । पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक शमसुद्दीन (27) ताजगंज का रहने वाला था। वह पिछले तीन वर्षों से ताजगंज शमशान घाट में चीता लगाने का कार्य करता था। मृतक के भाई बसरुद्दीन ने बताया कि रविवार को शमसुद्दीन के साथ कार्य करने वाले तीन लोग घर पर आए थे। उन्होंने भाई के घायल अवस्था में अच्छे पड़े होने की बताई थी। इसके बाद बशीरुद्दीन श्मशान घाट गए। वहां शमसुद्दीन का बुरी तरह जख्मी था। जबड़ा टूटा हुआ था, आंख बाहर निकली थी।

अभी उसी की हालत में पड़ा था। 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस में आकर एंबुलेंस से शमसुद्दीन को एस एन अस्पताल भेज दिया। जहां रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसीपी सैयद आरिफ अहमद नहीं बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button