राज्यहरियाणा

त्योहारी सीजन में विभाग अलर्ट, कुरुक्षेत्र में मिठाई की दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की रेड

त्योहारी सीजन में मिठाईयों में मिलावट की आशंका बढ़ी है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। सीएम फ्लाइंग ने सुबह ही मिष्ठान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छामारी शुरू कर दी है।

एसआई राजबीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले पिपली स्थित एक प्रसिद्व मिष्ठान भंडार पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यहां बड़ी मात्रा में मिलावटी व निम्न स्तर की मिठाई बरामद हुई है। फिलहाल टीम कार्रवाई में लगी है लेकिन इससे अन्य मिठाई विक्रेताओं में भी हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि पिछले साल भी त्येहारी सीजन में छापामारी के दौरान धर्मनगरी में बड़ी मात्रा में मिलावटी व निम्न स्तर की मिठाई बरामद की थी। दो क्विंटल से ज्यादा मिठाई नष्ट करवाई गई थी। यहां तक की नकली मावा भी पकड़ा गया था।

Related Articles

Back to top button