बाढ़ के पानी में डुबोकर बुजुर्ग मां को मारा

उत्तर प्रदेश में रिश्तों का कत्ल करने वाली दो घटनाएं सामने आई हैं। एक मामला हरदोई जिले में हुआ है, जबकि दूसरी वारदात हमीरपुर में अंजाम दी गई है। हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के इसरापुर गांव में रविवार रात शराबी पुत्र ने लकवा ग्रस्त बुजुर्ग मां को बाढ़ के पानी में डुबोकर मार डाला।
हत्या के बाद आरोपी ने शव को खींच कर चारपाई पर डाल दिया। ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसरापुर निवासी सुशीला देवी (75) के पति पुत्तीलाल की चार साल पहले मौत हो गई थी।
सुशीला के दो पुत्र थे। बड़े पुत्र रामकिशोर की 18 साल पहले मौत हो चुकी है। रामकिशोर की मौत के कुछ माह बाद उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी अपने दो बेटे और एक बेटी के साथ चंडीगढ़ चली गई थी।
सुशीला का छोटा पुत्र सुनील (45) भी लक्ष्मी के साथ चला गया था। दोनों साथ रह कर वहां काम करने लगे। तीन माह पहले सुनील और लक्ष्मी गांव में मकान बनवाने आए थे। गांव में एक माह रुकने के बाद लक्ष्मी अपने बच्चों के साथ वापस चंडीगढ़ चली गई थी।
सुशीला को मार गया था लकवा
सुनील अपनी मां सुशीला के साथ रह रहा था। एक साल पहले सुशीला को लकवा मार गया था। तब से वह चलने में असमर्थ थीं। ग्रामीणों के मुताबिक सुनील शराब पीकर अक्सर मां को पीटता था। उसके घर के बाहर बाढ़ का पानी भरा हुआ है। रविवार की रात सुनील शराब पीकर आया और सुशीला को पीटने लगा।
मां को डुबो कर मार डाला
इस दौरान सुनील उन्हें बाढ़ के पानी की ओर खींच ले गया। वहां उसने मां को डुबो कर मार डाला। मां की हत्या करने के बाद आरोपी शव को खींचकर चारपाई तक लाया।
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्ण शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी वारदात
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पौत्र ने दादी को डंडे से पीटकर मार डाला
हमीरपुर के कुरारा थाना इलाके के कस्बे में रविवार की रात शराब के लिए रुपये देने से मना करने पर पौत्र ने दादी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। वृद्धा के बेटे ने अपने बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पौत्र शराब पीने का आदी बताया जा रहा है।
कस्बे के मोहल्ला घूरेपर निवासी अमर सिंह ने सोमवार को थाने में दी तहरीर में बताया कि रविवार की रात 11:30 बजे उनकी मां आशारानी (70) खाना खाकर अपने कमरे में लेटी थीं। तभी उनका बेटा विशाल दादी से शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा।
पौत्र की आदतों से परेशान मां ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। इस पर विशाल ने दादी को कई बार दरवाजे की चौखट पर बाल पकड़कर पटका, इससे आशारानी बेहोश होकर गिर गईं। इसके बाद पौत्र ने दादी के सिर पर पास में पड़े डंडे से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई।
चीख-पुकार सुनकर वह सभी दौड़ पड़े। उपचार के लिए मां को स्थानीय सीएचसी ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के साथ पौत्र को हिरासत में ले लिया। कोतवाली निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि अमर सिंह के बेटे की तहरीर पर आरोपी पौत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पिता की संपत्ति मिलने पर मायके में रह रही थी आशारानी
मोहल्लेवासियों के अनुसार, आशारानी की ससुराल जालौन जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र के बसरिया डेरा में है। पिता के कोई दूसरी संतान न होने पर माता-पिता की मौत के बाद उनकी संपत्ति आशारानी को मिल गई। इससे वह कस्बे में ही परिवार के साथ रहने लगीं। आरोपी विशाल शराब के नशे का आदि था और आए दिन परिजनों को परेशान करता था।