अपराध

 इंग्लैंड में 17 साल पुराने दोस्त ने की अमित की हत्या

हिमांयूपुर पठानमाजरा गांव के निवासी अमित बख्शी (37) की रविवार देर रात इंग्लैंड के लीसेस्टर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। जैसे ही इंग्लैंड से लीसेस्टर पुलिस का परिजनाें को फोन आया तो वह टूट गए। मृतक के ताऊ के बेटे राकेश ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि भाई अमित के साथ ऐसी घटना घटित हो जाएगी। आरोपी पंजाब के अमृतसर निवासी अमर सिंह के साथ उसकी 17 साल पुरानी दोस्ती थी। अमित जब इंग्लैंड गए थे तभी से दोनों में दोस्ती थी।

दोनों की इतनी गहरी दोस्ती थी कि दोनों के परिवार एक दूसरे से मिलने आते थे और सुख दुख की बातें भी करते थे। राकेश ने बताया कि उन्हें जो जानकारी लगी है उसके अनुसार यह घटना गलती से हुई। आरोपी अमर शराब के नशे में मजाक कर रहा था इसी दौरान चाकू अमित के सीने पर लग गया, जो उसके दिल पर लगा। पोस्टमार्टम में दिल में एक इंच गहरा घाव निकला, जिसके कारण दिल पंचर हो गया। जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई।

भाई बोले कि जब घटना हुई है तो भुगतनी तो होगी। भारतीय समय के अनुसार मंगलवार रात को आरोपी अमर सिंह को इंग्लैंड की कोर्ट सजा सुनाएगी। वहीं विदेशी प्रक्रिया के बाद अभी अमित का शव आने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। वहीं, परिजनों ने बताया कि पांच से छह वर्ष पहले मां परवेश की मृत्यु हो गई थी। उस समय इंग्लैंड में पीआर के नियमों को पूरा करने के लिए वह वापस नहीं आ सके। ऐसे में अमित हमेशा परिजनों ने कहते थे कि वह जल्द वापस आएंगे।

वहीं दूसरी तरफ बेटे की शादी करने के लिए पिता श्याम बख्शी तैयारियों में जुटे हुए थे। कोशिश थी कि दीपावली के आसपास बेटा आए तो उसकी शादी करा दें। इसके लिए उन्होंने एक दो रिश्ते भी देख लिए थे। अब सिर्फ बेटे की सहमति की आवश्यकता था। दीपावली पर बेटे को बुलाने के लिए टिकट भी काफी महंगा मिल रहा था, मगर परिवार ने सोच लिया था कि इस बार 17 साल बाद उन्हें घर बुलाना ही है। यही कारण है कि बेटे के आने से पहले 500 वर्गगज जमीन पर आलीशान मकान तैयार कराया था। जिसके टाइल लगने बाकी थे।

Related Articles

Back to top button