चंद घंटों में हत्या का खुलासा, साथियों ने ही ली थी युवक की जान

कामकाज और पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के चलते दो लोगों ने लोहे की रॉड से एक युवक के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें आज शाम न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थाना माकड़ोन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पानखेड़ी स्थित बजरंग कृपा मधुशाला एवरफ्रेश के पास किराना दुकान के टिन शेड में पप्पू उर्फ शिवचरण मीणा (35 वर्ष), निवासी ग्राम फूलशेख, थाना श्योपुर, जिला श्योपुर, अपने साथियों के साथ हार्वेस्टर लेकर ठहरा हुआ था। 6 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजे जब दुकान का मालिक पहुंचा, तो उसने देखा कि टिन शेड के नीचे लोहे की खटिया पर पप्पू मीणा औंधे मुंह खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। सूचना मिलते ही डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। थाना माकड़ोन पुलिस ने अपराध क्रमांक 382/25 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। थाना माकड़ोन पुलिस ने क्राइम ब्रांच उज्जैन के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। उज्जैन में छिपे आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। इनमें जयवंत सिंह पिता महेन्द्र सिंह (45 वर्ष), निवासी पटियाला-पंजाब, हरदीप सिंह सोढी पिता सज्जन सिंह सोढी (25 वर्ष), निवासी पटियाला-पंजाब शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक पप्पू मीणा हार्वेस्टर मशीन से फसल कटाई का काम करता था और उसने उन्हें मजदूरी पर रखा था। कामकाज और पैसों के विवाद के चलते मुख्य आरोपी जयवंत सिंह ने लोहे की रॉड से पप्पू मीणा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना माकड़ोन लाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है। दोनों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।